• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आज से थाईलैंड में तीन दिवसीय रक्षा सम्मेलन का आयोजन, CISC आशुतोष दीक्षित लेंगे हिस्सा

Byadmin

Aug 26, 2025


चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित थाईलैंड में एक रक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में आतंकवाद रोधी समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। यह सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने पर भी केंद्रित होगा। यह कार्यक्रम अमेरिका और रॉयल थाई आ‌र्म्ड फोर्सेज द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (सीआईएससी) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित थाईलैंड में एक प्रमुख रक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें आतंकवाद रोधी, समुद्री सुरक्षा, साइबर लचीलापन, आपदा राहत और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अधिकारियों ने बताया कि सीआईएससी 26 से 28 अगस्त तक थाईलैंड की अपनी यात्रा के दौरान वार्षिक चीफ ऑफ डिफेंस कांफ्रेस में भाग लेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2025 के संस्करण में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी, साइबर लचीलापन, मानवीय सहायता, आपदा राहत और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम की मेजबानी अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान और रॉयल थाई आ‌र्म्ड फोर्सेज द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। यह सम्मेलन एक प्रमुख बहुपक्षीय मंच है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के रक्षा प्रमुखों को उभरती क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों, सहयोगात्मक ढांचों और सेना-से-सेना के जुड़ाव को मजबूत करने के अवसरों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ लाता है।

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना और वायुसेना में अहम बदलाव, तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला नया जिम्मा

By admin