दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजधानी दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और हल्की बारिश हुई। बारिश होने के बाद तेज हवा चलने लगी जिसके बाद ठंडा मौसम हो गया। बारिश के साथ ओले पड़ने पर मौसम सुहावना हो गया।
डिजिटल, डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजधानी दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और हल्की बारिश हुई। बारिश होने के बाद तेज हवा चलने लगी जिसके बाद ठंडा मौसम हो गया। बारिश के साथ ओले पड़ने पर मौसम सुहावना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
दिल्ली एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। इससे होली के दिन लोगों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
राजस्थान के कई राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई इलाकों में बादल छाये रहे, वहीं आज दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राजस्थान के जयपुर और बीकानेर में तेज बारिश होने की संभावना है।
कश्मीर में बर्फबारी-बारिश से ठंड का प्रकोप, भूस्खलन, स्कूल बंद
पिछले तीन दिन से कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश जारी रहने से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। अनंतनाग के पहलगाम में भूस्खलन होने से तीन लोग घायल हो गए। गुरेज में भारी बर्फबारी होने व हिमस्खलन के खतरे के कारण प्रशासन ने 15 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा।
बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को यात्रा से पूर्व सलाह लेने को कहा गया है। ऊधर, जम्मू संभाग में अधिकतम तापमान में भी उछाल आने से गर्मी का अहसास होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार से कश्मीर का मौसम बदला हुआ है।
गुलमर्ग में भी तड़के बर्फबारी शुरू हुई
गुरुवार को भी घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों साधना टाप, गुरेज,राजदान टाप, सोनमर्ग,यूसमर्ग, टंगडार तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर में भी बुधवार मध्य रात्रि बारिश शुरू हुई जो अभी भी रुक-रुक जारी है। गुलमर्ग में भी तड़के बर्फबारी शुरू हुई जो रुक रुक कर जारी रही।
पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी की सूचना
गुलमर्ग के ऊपरी हिस्सों अफरवट, सनशाइन पीक, बूटापथरी व अन्य पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी की सूचना है। गुरेज में भी बर्फबारी हुई। यहां पहले से बर्फबारी होने से क्षेत्र दो से ढा़ई फीट बर्फ की चादर से ढका हुआ है। गुरेज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मुख्तार अहमद अहंगर ने सभी शैक्षणिक संस्थान 13 से 15 मार्च तक बंद करने का एलान किया है।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप