एएनआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए हैं। अब थोड़ी देर बाद दोपहर 3:30 बजे पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित करेंगे।
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर बेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। pic.twitter.com/lLCW9gacDv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
आदमपुर से पीएम मोदी का पाक को संदेश
पीएम मोदी ने यहां जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई। पीएम की ये सिर्फ जवानों के साथ फोटो नहीं थी बल्कि पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब करने के जरिए था। सेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे की गूंज पड़ोसी की नींदे उड़ाने के लिए काफी हैं।