• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘आदिवासी क्षेत्र में युवाओं को गुमराह कर पत्थर बाज पैदा किए’ बाप पार्टी के खिलाफ ये क्या बोल गए मंत्री बाबूलाल खराड़ी – rajasthan chaurasi by election bjp leader minister attacked on dungurpur mp rajkumar roat

Byadmin

Nov 9, 2024


जयपुर/डूंगरपुर : राजस्थान में भारत आदिवासी (बीएपी) के गढ़ चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर जमकर सियासी टेंपरेचर बढ़ा हुआ है। बीजेपी आदिवासी क्षेत्र में बीएपी पार्टी को घेरने में लगी हुई है। इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बाद अब सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी भारत आदिवासी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। चौरासी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीएपी (बाप) पार्टी ने आदिवासी इलाके में युवाओं को गुमराह कर पत्थर बाज पैदा कर दिए हैं। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी पर धर्म के नाम पर आदिवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। राठौड़ के बाद खराड़ी के इस बयान से सियासी गलियारों में जमकर हलचल मच गई है।

झूठे वादे कर युवाओं को बनाया पत्थर बाज

बाप पार्टी के गढ़ चौरासी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी जमकर हमलावर बनी हुई है। इस दौरान खराड़ी ने बीएपी पार्टी को आड़े हाथ लेकर जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं ने शुरुआत में 5वीं और 8वीं पास लोगों को नौकरी दिलाने जैसे झूठे सपने दिखाए और उन्हें गुमराह करके पत्थरबाज बना दिया। उन्होंने कहा कि कौन व्यक्ति कौन सा धर्म मानेगा और किससे शादी करेगा, ये काम समाज का है, राजनीतिक दलों का नहीं। उन्होंने बाप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा चौरासी में पिछले 6 साल में विकास बाधित हुआ है और इसको अब जनता समझ चुकी है।

अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता- राठौड़

इससे पहले भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने जमकर हमला किया। उन्होंने आदिवासी क्षैत्र की चैरासी विधानसभा में बीजेपी के प्रचार में बीएपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि चैरासी से आदिवासी पार्टी अगर जीत भी गई, तो अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार में लोगों से भागीदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौरासी विधानसभा सीट से बीजेपी की कड़ी मिलेगी, तो क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

By admin