झूठे वादे कर युवाओं को बनाया पत्थर बाज
बाप पार्टी के गढ़ चौरासी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी जमकर हमलावर बनी हुई है। इस दौरान खराड़ी ने बीएपी पार्टी को आड़े हाथ लेकर जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं ने शुरुआत में 5वीं और 8वीं पास लोगों को नौकरी दिलाने जैसे झूठे सपने दिखाए और उन्हें गुमराह करके पत्थरबाज बना दिया। उन्होंने कहा कि कौन व्यक्ति कौन सा धर्म मानेगा और किससे शादी करेगा, ये काम समाज का है, राजनीतिक दलों का नहीं। उन्होंने बाप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा चौरासी में पिछले 6 साल में विकास बाधित हुआ है और इसको अब जनता समझ चुकी है।
अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता- राठौड़
इससे पहले भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने जमकर हमला किया। उन्होंने आदिवासी क्षैत्र की चैरासी विधानसभा में बीजेपी के प्रचार में बीएपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि चैरासी से आदिवासी पार्टी अगर जीत भी गई, तो अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार में लोगों से भागीदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौरासी विधानसभा सीट से बीजेपी की कड़ी मिलेगी, तो क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।