• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आधार कार्ड में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, जानिए क्या-कुछ होगा नया?

Byadmin

Nov 23, 2025


आधार कार्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूआईएडीआई आधार कार्ड में नंबर और पता-जन्मतिथि जैसी जानकारियां हटाने की योजना बना रही है

आधार कार्ड आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है. फिर वह पहचान पत्र की तरह हो या एड्रेस प्रूफ़ हो, आधार का इस्तेमाल होता ही है.

चाहे आपको लोन चाहिए, पासपोर्ट चाहिए या पैन कार्ड. इन सबके लिए आधार कार्ड ज़रूरी है. ज़्यादातर स्कूली बच्चों ने भी अपना आधार कार्ड बनवा लिया है.

हालांकि, आधार के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की वजह से इसके दुरुपयोग की भी शिकायतें आ रही हैं.

क्योंकि इसमें व्यक्ति की पहचान, जन्मतिथि, पता वगैरह की जानकारी होती है. इससे बचने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक नया पहचान पत्र लाने की योजना बना रहा है.

नए पहचान पत्र में सबसे बड़ा बदलाव तो यही होने जा रहा है कि इसमें व्यक्ति का पता या जन्मतिथि नहीं दिखाई देगी.

By admin