• Fri. Oct 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आपकी नाक बता देगी कि लाइफ़ में कितनी टेंशन है?

Byadmin

Oct 17, 2025


थर्मल इमेज

इमेज स्रोत, Kevin Church/BBC

इमेज कैप्शन, दाईं ओर थर्मल इमेज में दिख रही नाक के तापमान में गिरावट इसलिए होती है क्योंकि तनाव हमारे रक्त प्रवाह पर असर डालता है

जब मुझे तीन अनजान लोगों के सामने अचानक पांच मिनट का भाषण देने और फिर 17-17 के अंतराल में 2023 से शुरू कर उलटी गिनती करने को कहा गया तो मेरे चेहरे पर तनाव साफ़ दिख रहा था.

दरअसल, ससेक्स यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक इस थोड़े डरावने अनुभव को एक रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहे थे. इसमें वे थर्मल कैमरों की मदद से तनाव का अध्ययन कर रहे थे.

तनाव चेहरे में खून के प्रवाह को प्रभावित करता है और मनोवैज्ञानिकों ने पाया है कि नाक के तापमान में गिरावट से तनाव के स्तर का पता लगाया जा सकता है.

इससे ये भी देखा जा सकता है कि तनाव के बाद व्यक्ति कितनी जल्दी सामान्य स्थिति में लौटता है. अध्ययन से जुड़े मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि थर्मल इमेजिंग तनाव पर रिसर्च में एक “गेम चेंजर” साबित हो सकती है.



By admin