• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘आपके लिवर में बच्चा है’, महिला को बताकर डॉक्टर ने क्या सलाह दी

Byadmin

Aug 12, 2025


तस्वीर में सर्वेश और उनके पति परमवीर हैं

इमेज स्रोत, प्रभात कुमार/बीबीसी

इमेज कैप्शन, इंट्राहेपैटिक एक्टोपिक प्रेगनेंसी, दुनिया की सबसे दुर्लभ गर्भावस्था है. इसमें बच्चा गर्भाशय की बजाय लिवर में विकसित होने लगता है.

    • Author, प्रेरणा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हाल ही में प्रेगनेंसी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह मामला इसलिए अनोखा है, क्योंकि भ्रूण गर्भाशय में नहीं बल्कि लिवर में विकसित हो रहा था.

यही कारण है कि बुलंदशहर ज़िले के दस्तूरा गाँव की रहने वाली 35 वर्षीय सर्वेश इन दिनों कई वरिष्ठ डॉक्टरों और शोधकर्ताओं के ध्यान का केंद्र बनी हुई हैं.

आम लोगों के साथ-साथ विशेषज्ञ भी यह जानना चाहते हैं कि आख़िर यह कैसे हुआ और सर्वेश अभी किस हाल में हैं.

मैं भी इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने के लिए दस्तूरा गाँव पहुँची.

By admin