• Mon. Nov 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आपके शरीर की गंध और खाने का क्या कोई कनेक्शन है?

Byadmin

Nov 3, 2025


हर इंसान की अपनी एक अलग गंध होती है

इमेज स्रोत, Serenity Strull/ Getty Images

इमेज कैप्शन, हमारी गंध हमारे जीन, हार्मोन, सेहत और साफ़-सफ़ाई की आदतों से बनती है

लहसुन, शराब, मांस और यहां तक कि उपवास (व्रत) भी हमारे शरीर की गंध को बदल सकते हैं और इस बात को प्रभावित कर सकते हैं कि हम दूसरों को कितने आकर्षक लगते हैं.

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टर्लिंग में सामाजिक मनोविज्ञान के प्रोफ़ेसर क्रेग रॉबर्ट्स कहते हैं, “पिछले कुछ दशकों में रिसर्च से यह साफ़ हुआ है कि हमारी गंध हमारे जीन, हार्मोन, सेहत और साफ़-सफ़ाई की आदतों से बनती है.”

“चाहे हम पुरुष हों या महिला, युवा हों या बुज़ुर्ग, गे और स्ट्रेट, स्वस्थ हों या बीमार, खुश हों या उदास, हमारी गंध हमारे शरीर की स्थिति को दिखाती है.”

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin