इरफान बोले-जहां बोलना चाहिए, वहां अपनी बोले
तभी मंत्री इरफान अंसारी कुर्सी से उठकर कहते है कि ये प्रॉब्लम यहां बोलियेगा या वहां बोलियेगा, यहां कहां बोलते है, वहां बोलिये जहां बोलना है। तभी एक कार्यकर्ता कहता है कि देखियेगा हम लोग 28 को बोलेंगे। इसके बाद लाइव चलने की बात कहकर वीडियो बंद कर दिया जाता है। बाद में विवाद बढ़ने पर वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है।
इरफान अंसारी के साथ नया विवाद जुड़ा
मंत्री इरफान अंसारी के वायरल वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस वीडियो के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा गया है। हेमंत सोरेन के पिछली सरकार में इरफान अंसारी के पास ग्रामीण विकास विभाग था लेकिन इस बार दीपिका पांडे सिंह को ये मंत्रालय दिया गया है। विवादों में रहने वाले इरफान अंसारी के साथ ये नया विवाद जुड़ गया है।
इरफान बोले- छवि को धूमिल करने की हो रही कोशिश
इस वायरल वीडियो को लेकर इरफान अंसारी से जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैने कुछ भी नहीं कहा है। मैं तो कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी रहा था। मैने कार्यकर्ताओं को काफी डांटा। वे लोग अबुआ आवास की मांग कर रहे थे। इस वीडियो को क्रॉप करके किसी ने वायरल किया है।
इस वायरल वीडियो को लेकर खड़े हुए विवाद पर इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कुछ लोग छल कपट करके, मीडिया का सहारा लेकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते ही रहते हैं। अब तो बाज आये ऐ लोग। लेकिन जनता के दिलों में अपनी मेहनत कर जगह बनाया है। इस से हमें दूर नहीं कर सकते। अपार जनसमर्थन के लिए आपको बहुत-बहुत आभार।’