• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आप जो मेकअप लगा रही हैं, वो सेहत के लिए कितना सुरक्षित है?

Byadmin

Apr 2, 2025


एक युवा लड़की एक दुकान में आईने में देखते हुए मेकअप लगा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images

ईमानदारी से बताइए… आपने आख़िरी बार अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट कब चेक की थी? क्या एक्सपायर हो चुके मेकअप सामान से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है या आपकी सेहत को भी ख़तरा हो सकता है?

आप अपने मेकअप ब्रश कितनी बार धोती हैं? क्या आपने कभी किसी दोस्त का मस्कारा उधार लिया है या किसी दुकान पर लिपस्टिक चेक की है? आपके मेकअप बैग में कौन सी चीज़ सबसे ज़्यादा बैक्टीरिया जमा करती है- मस्कारा, आईलाइनर, स्पॉन्ज या ब्रश?

मैं मानती हूं कि मैं अपने मेकअप के ब्रश को साफ़ करने या एक्सपायरी डेट देखने के मामले में बहुत ज़्यादा मेहनत नहीं करती हूं. इसलिए मैंने इन्हें लंदन की मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में एक शोधकर्ता के माइक्रोस्कोप से देखने का फ़ैसला किया.

स्कूल ऑफ़ ह्यूमन साइंसेज़ में बायोसाइंसेस की सीनियर लेक्चरर डॉ. मारिया पिलर बोतेई-सैलो की देख-रेख में यह स्टडी हुई. उन्होंने 70 से ज़्यादा एक्सपायर हो चुके आईलाइनर, मस्कारा, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक और फ़ाउंडेशन के साथ-साथ मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज (मेरे अपने सहित) की लैब में जांच की.

By admin