• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आरएसएस ने औरंगज़ेब विवाद से पल्ला झाड़ा, कहा- आज के दौर में प्रासंगिक नहीं मुग़ल बादशाह

Byadmin

Mar 19, 2025


मुगल बादशाह औरंगज़ेब

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आरएसएस ने कहा है कि सत्रहवीं सदी के मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब आज के दौर में प्रासंगिक नहीं हैं

महाराष्ट्र में औरंगज़ेब पर विवाद और उनकी कब्र को लेकर नागपुर में हिंसा के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि मुग़ल बादशाह आज के दौर में प्रासंगिक नहीं हैं.

बेंगलुरू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में औरंगज़ेब पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने कहा, ”मैं समझता हूं कि आज के दौर में वो प्रासंगिक नहीं हैं. समाज के लिए किसी भी तरह की हिंसा ठीक नहीं है.”

आंबेकर ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) के तीन दिवसीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस नागपुर में हिंसा की वजहों की पड़ताल कर रही है.

महाराष्ट्र के संभाजीनगर ज़िले में औरंगज़ेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत कुछ हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के बाद फैली कथित अफवाह के बाद सोमवार की रात नागपुर के महाल इलाके में हिंसा भड़क उठी थी और कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे.

By admin