• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना के पांच महीने, महिलाओं के लिए क्या कुछ बदला?

Byadmin

Jan 17, 2025


आरजी कर अस्पताल स्थित स्मारक
इमेज कैप्शन, बलात्कार और हत्या की घटना के बाद आरजी कर अस्पताल का माहौल बदला नज़र आ रहा है

पश्चिम बंगाल के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से एक आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई बलात्कार और हत्या की घटना को पांच महीने हो चुके हैं.

9 अगस्त, 2024 को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था. इस घटना के बाद ये बात सामने आई कि इस डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई.

इस घटना के बाद काफ़ी जनाक्रोश हुआ और राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं भी दो महीने से ज़्यादा समय तक ठप रहीं.

जहां एक ओर राज्य में सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं वहीं मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है.



By admin