• Mon. May 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?

Byadmin

May 25, 2025


आर्कटिक
इमेज कैप्शन, चीन आर्कटिक में ‘पोलर सिल्क रोड’ योजना पर काम कर रहा है

साल 2023 के अंत में मैग्नस मेलैंड नॉर्वे के उत्तरी छोर पर स्थित एक छोटे से शहर के मेयर चुने गए.

जैसे ही वो मेयर चुने गए चीन से तीन प्रतिनिधिमंडल उनके दरवाज़े पर दस्तक देने आ पहुंचे.

उन्होंने मुझे बताया, “ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो (चीन) पोलर सुपर पावर बनना चाहता है.”

आर्कटिक के बारे में सोचने पर चीन का नाम ज़ेहन में नहीं आता है. लेकिन चीन आर्कटिक में एक बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता है. वो यहां रियल एस्टेट, बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में शामिल होने और एक स्थायी क्षेत्रीय उपस्थिति स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.

By admin