इमेज स्रोत, Kevin Dietsch/Getty
अमेरिका के हाउस ऑफ
रिप्रेज़ेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन ने ग्रीनलैंड में सैन्य दख़ल की आशंका को लेकर बीबीसी के सवालों का जवाब दिया है.
माइक जॉनसन ने कहा कि “डिप्लोमैटिक चैनल ही आगे बढ़ने का रास्ता है.”
उनसे सवाल किया गया था कि
राष्ट्रपति ट्रंप सैन्य कार्रवाई के बिना ग्रीनलैंड को हासिल करने की योजना कैसे
बना रहे हैं.
इस पर माइक जॉनसन ने कहा,
“मुझे ग्रीनलैंड में सैन्य दख़ल की
आशंका नहीं दिखती. मुझे लगता है कि डिप्लोमैटिक चैनल ही आगे बढ़ने का रास्ता
है.”
इस पर बीबीसी की लॉरा क्यूनसबर्ग ने
कहा, ‘तो क्या हमें सैन्य कार्रवाई को लेकर
राष्ट्रपति की धमकी पर ध्यान नहीं देना चाहिए?’
माइक जॉनसन ने कहा, “ऐसा नहीं है, हमें
उनके बयानों पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि लोग ध्यान दे रहे हैं.”
इसके बाद अमेरिका
की योजना से जुड़े एक अन्य सवाल पर जॉनसन ने कहा, “मुझे नहीं पता, राष्ट्रपति
कोई दांव खेल रहे हैं. तो हम आगे देखेंगे क्या होता है.”
उन्होंने कहा, “मेरी उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं हुई है… अभी
बहुत कुछ हो रहा है. यह एक बड़ी पहेली का बस एक छोटा सा हिस्सा है.”
अमेरिकी स्पीकर ने यह बयान ट्रंप की
ओर से ग्रीनलैंड का समर्थन करने वाले देशों पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा से पहले
दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन, फ़्रांस समेत यूरोप के आठ देशों पर एक फ़रवरी से
10 फ़ीसदी टैरिफ़ की घोषणा की है. ये सभी देश ग्रीनलैंड के मुद्दे पर डेनमार्क का
समर्थन कर रहे हैं.