मेहुल चोकसी जिन पर पंजाब नेशनल बैंक में 12000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है उनके प्रत्यर्पण को लेकर भारत ने कोशिशें तेज कर दी हैं। बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद भारत ने आर्थर रोड जेल में मानवाधिकारों के अनुसार रखने का आश्वासन दिया है। भारत ने बेल्जियम को पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के लिए मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण अब चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है। 66 साल के इस कारोबारी पर पंजाब नेशनल बैंक में 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। बेल्जियम के एंटवर्प में उनकी गिरफ्तारी के बाद भारत ने प्रत्यर्पण के लिए जोरदार कोशिशें शुरू की हैं।
भारत ने बेल्जियम को भरोसा दिलाया है कि चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में ह्यूमन राइट्स के मुताबिक रखा जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई चोकसी को वहां वो सुविधाएं मिलेंगी, जो भारत दावा कर रहा है?
भारत ने बेल्जियम को एक पत्र भेजकर बताया कि चोकसी को आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। इस जेल में उन्हें साफ-सुथरी चटाई, तकिया, चादर और कंबल दिया जाएगा।
अगर मेडिकल जरूरत पड़ी तो लकड़ी या लोहे का बिस्तर भी मुहैया कराया जाएगा। उनके वकीलों का कहना है कि चोकसी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, इसलिए उनकी सेहत का खास ख्याल रखना होगा।
जेल में क्या क्या सुविधाएं मिल सकती हैं?
भारत का दावा है कि चोकसी को जेल में साफ पानी, 24 घंटे मेडिकल सुविधा और अच्छा खाना मिलेगा। जेल की साफ-सफाई रोज होगी और बैरक में रोशनी व हवा का पूरा इंतजाम होगा।
उन्हें हर दिन एक घंटे से ज्यादा वक्त बाहर टहलने, व्यायाम करने और मनोरंजन के लिए दिया जाएगा। मुंबई का मौसम साल भर सामान्य रहता है, इसलिए न तो हीटिंग की जरूरत है और न ही एयर कंडीशनिंग की दरकार है।
जेल में खाने की बात करें तो चोकसी को दिन में तीन बार भोजन मिलेगा। अगर मेडिकल वजह से खास डाइट की जरूरत पड़ी तो वो भी दी जाएगी। जेल में एक कैंटीन है, जहां से फल और हल्के-फुल्के नाश्ते खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा, योग, मेडिटेशन, लाइब्रेरी और बोर्ड गेम्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। चोकसी को ताजी हवा में टहलने के लिए खुला आंगन और बैडमिंटन खेलने का मौका भी मिलेगा।