• Sat. Dec 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

आलू को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के फ़ैसले से बढ़ी व्यापारियों और पड़ोसी राज्यों की दिक्कतें

Byadmin

Dec 21, 2024


ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल में आलू की क़ीमतें आसमान छू रही हैं.

आलू की अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फै़सले से एक तरफ आलू की क़ीमतें बढ़ गई हैं, वहीं दूसरी तरफ़ व्यापारियों को यह डर सता रहा है कि राज्य के ‘कोल्ड स्टोरेज’ में रखा हुआ 3.5 लाख टन आलू सड़ सकता है.

इस फै़सले का असर कई राज्यों पर भी पड़ा है, जहां आलू की क़ीमतें औसत से दोगुना हो गई हैं.

इन राज्यों में झारखंड और ओडिशा जैसे सीमावर्ती राज्यों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्य भी शामिल हैं, जो आलू की आपूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल पर निर्भर हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार के कृषि मंत्री बेचाराम मन्ना का कहना है कि आलू की आपूर्ति राज्य के बाहर तब तक नहीं की जाएगी, जब तक राज्य में आलू की क़ीमतें स्थिर नहीं हो जातीं.

By admin