• Mon. Aug 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आसिम मुनीर के बयान पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा-परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत

Byadmin

Aug 11, 2025


आसिम मुनीर

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तानी सेना के फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर के हालिया बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मंत्रालय ने कहा है कि, ‘परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत में शामिल है.’

विदेश मंत्रालय का यह बयान दिप्रिंट में प्रकाशित उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें आसिम मुनीर की एक चेतावनी का ज़िक्र किया गया है. अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान आसिम मुनीर ने कहा था कि अगर भारत के साथ भविष्य की जंग में पाकिस्तान के अस्तित्व को ख़तरा हुआ तो वह पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा.

जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ”हमारा ध्यान उन बयानों की ओर गया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अमेरिका की यात्रा के दौरान दिए हैं. परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत में शामिल है.”

By admin