• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आसिम मुनीर के भाषण पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान का आया बयान

Byadmin

Aug 12, 2025


बीएलए का एक लड़ाका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मार्च 2025 में बीएलए ने पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही एक ट्रेन को अगवा करने की ज़िम्मेदारी ली थी (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिका ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और द मजीद ब्रिगेड को एक ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया.

बीएलए को 2019 में हुए कई चरमपंथी हमलों के बाद अमेरिका ने ‘विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी’ (स्पेशली डेजिगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट – एसडीजीटी) की श्रेणी में रखा था.

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि तब से यह समूह कई हमलों की ज़िम्मेदारी ले चुका है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि यह कार्रवाई ‘ट्रंप प्रशासन की आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, “आतंकवादी संगठनों का नामित करना इस बुराई के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आतंकवादी गतिविधियों के समर्थन को कम करने का प्रभावी तरीक़ा है.”

विदेश विभाग ने बताया कि 2024 में बीएलए ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी परिसर के पास हुए आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी.

मार्च 2025 में इस समूह ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा करने की ज़िम्मेदारी ली थी.

इस घटना में 31 नागरिक और सुरक्षा कर्मी मारे गए थे, जबकि 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था.

By admin