• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आसिम मुनीर ने पाकिस्तानी पत्रकार को क्या बताया, रेको डिक़ में वाक़ई मिल गया है ख़ज़ाना?

Byadmin

Aug 19, 2025


आसिम मुनीर

इमेज स्रोत, @suhailswarraich

इमेज कैप्शन, ब्रसेल्स में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ पाकिस्तानी पत्रकार सुहैल वड़ायच

अमेरिका ने इसी महीने बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन’ के रूप में मान्यता दी तो इसका एक मतलब यह भी निकाला गया कि बलूचिस्तान में अमेरिका रेयर अर्थ मिनरल्स के खनन के लिए सोच रहा है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ है. दोनों देशों में रेयर अर्थ मिनरल्स को निकालने पर भी बात हो रही है. रेयर अर्थ मिनरल्स 17 मैटेलिक तत्वों का समूह हैं, जो कई हाई-टेक उत्पादों के लिए अनिवार्य होते हैं.

रेयर अर्थ मिनरल्स के बिना स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और विन्ड टर्बाइन्स बनाना संभव नहीं है.

रेयर अर्थ मिनरल्स पर अभी चीन का दबदबा है और चीन जब किसी देश से नाराज़ होता है तो इसकी आपूर्ति कम कर देता है या रोक देता है. भारत के मामले में भी चीन ऐसा कर चुका है.

By admin