• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंग्लैंड में खेलने का ऐसा जुनून, 10 किलो वजन घटा दिया… रोहित-विराट के जाते ही मिलेगा मौका? – indian cricket team batsman sarfaraz khan loses 10 kilogram weight ahead of the england tour

Byadmin

May 18, 2025


नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस टूर के लिए भारत की ए टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में सरफराज खान को भी जगह दी गई है। सरफराज इंग्लैंड दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सख्त डाइट प्लान से 10 किलो वजन कम किया है। सरफराज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई विदेशी टेस्ट नहीं खेला है।

इंडिया ए टीम में मिली जगह

27 साल के सरफराज को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। वह इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सरफराज खान इंग्लैंड में सफल होने के लिए अपनी डाइट और प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम में जगह बनाने का उनके पास अच्छा मौका है।

उबली हुई सब्जियां खा रहे हैं सरफराज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरफराज खान फिट रहने के लिए उबली हुई सब्जियां और चिकन खा रहे हैं। वह दिन में दो बार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। वह ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। इंग्लैंड की स्विंग वाली परिस्थितियों में यह बहुत जरूरी है। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। उन्होंने आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला था।

ठीक ठाक रहा है करियर

सरफराज ने अब तक 6 मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनका एकमात्र शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में आया था। उन्होंने 150 रन बनाए थे, लेकिन टीम हार गई थी। इससे पहले, उन्होंने मुंबई के लिए ईरानी कप में शानदार दोहरा लगाया था। उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारत की टेस्ट टीम में दो जगह खाली हैं। सरफराज खान इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का मौका पाना चाहेंगे। वह अपने पिता नौशाद खान के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह विदेशी टेस्ट में सफल होना चाहते हैं और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।

By admin