जौनपुर: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस उनकी पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार कर चुकी है। अतुल के घरवाले लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उनका चार साल का पोता कहां है। अतुल के पिता पवन अपने पौत्र के संरक्षण के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र भेज चुके हैं। इस बीच, जौनपुर पुलिस के इंस्पेक्टर ने जानकारी दी है कि अतुल और निकिता का मासूम बेटा कहां पर है।इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में निकिता ने जानकारी दी है कि उसका बेटा फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है। उसकी देखरेख उसके एक रिश्तेदार कर रहे हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि बच्चा कहां पर है। उन्हें तो बच्चे का नाम तक नहीं मालूम है।
चाचा ने मांगी भतीजे की देखभाल की जिम्मेदारी
इससे पहले अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने अपने भतीजे को लेकर चिंता जताई थी। विकास ने कहा कि संभव हो तो भतीजे की देखभाल की जिम्मेदारी उन्हें दी जाए। उनका परिवार बच्चे को अपने पास रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसकी उचित परवरिश करना चाहता है ताकि वह एक बेहतर जीवन जी सके।
2019 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया के साथ 2019 में हुई थी। दोनों का एक बच्चा है। बच्चा पैदा होने के बाद दोनों के बीच खटपट हुई और दोनों अलग रहने लगे। निकिता ने जौनपुर की अदालत में अतुल सुभाष के खिलाफ कई केस दर्ज करवाए। अतुल ने मानसिक शोषण से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने करीब एक घंटे का वीडियो बनाकर अपनी बात रखी थी।