• Sat. Mar 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंडसइंड बैंक को लेकर आरबीआई ने क्यों जारी किया बयान, क्या है पूरा मामला

Byadmin

Mar 15, 2025


इंडसइंड बैंक

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के बैंक, इंडसइंड बैंक के बारे में जताई जा रही आशंकाओं को दरकिनार किया है.

आरबीआई ने बैंक के डिपोज़िटरों से कहा है कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसकी वित्तीय सेहत स्थिर है.

आरबीआई ने शनिवार को एक बयान जारी कर डिपोज़िटरों से कहा है कि वो बैंक के बारे में अटकलबाजियों पर ध्यान न दें, बैंक की वित्तीय सेहत ठीक है और केंद्रीय बैंक इस पर नजदीकी नज़र बनाए हुए है.

इंडसइंड बैंक ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को अपने यहां अकाउंटिंग से जुड़ी एक गड़बड़ी की जानकारी दी थी. इसके बाद बैंक के डिपोज़िटरों में कथित तौर पर घबराहट देखी गई थी और बैंक के शेयरों की कीमतें लगभग 27 फ़ीसदी गिर गई थीं.

By admin