• Sun. Dec 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंडिगो एयरलाइन मामले के बीच सरकार ने तय किया विमान टिकट का किराया

Byadmin

Dec 6, 2025


विमान किराया

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ये किराये बिज़नेस क्लास और आरसीएस-उड़ान फ्लाइट्स के लिए लागू नहीं होंगे

इंडिगो एयरलाइन मामले के बाद बढ़ते विमान किरायों को देखते हुए सरकार ने दख़ल दिया है.

इंडिगो एयरलाइंस के विमानों की उड़ानें रद्द होने के बाद मची अफ़रातफ़री के बाद सरकार ने घरेलू उड़ानों में अस्थायी तौर पर किराये तय कर दिए हैं.

केंद्र सरकार की प्राइस कैप के मुताबिक़ घरेलू रूट पर 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए अधिकतम 7500 रुपये का किराया तय किया गया है. 500 से 1000 किलोमीटर तक के लिए 12 हज़ार रुपये. 1000 से 1500 किलोमीटर तक के लिए 15 हज़ार रुपये और 1500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 18 हज़ार रुपये किराया तय किया गया है.

हालांकि इनमें यूडीएफ़, पीएसएफ़ और दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं. ये किराये बिज़नेस क्लास और आरसीएस-उड़ान फ्लाइट्स के लिए लागू नहीं होंगे.

किराये की ये दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं. नागर विमानन महानिदेशालय को कहा गया है कि वो लिस्टेड रूट्स पर किरायों पर निगरानी और नियंत्रण रखे.

By admin