• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी: दिल्ली-पुणे उड़ान के टॉयलेट में मिला हाथ से लिखा नोट, सुरक्षित लैंडिंग के बाद जांच जारी

Byadmin

Jan 23, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में हाल के दिनों में हवाई जहाजों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 22 जनवरी 2026 को दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2608 में एक बार फिर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

एयरलाइंस के अनुसार, विमान के टॉयलेट (लैवेटरी) में एक हाथ से लिखा हुआ नोट मिला, जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी। यह नोट फ्लाइट के पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद पता चला। धमकी मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और गहन जांच की गई।

जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला, और धमकी को झूठी साबित किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि फ्लाइट देरी से पहुंची।

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा संबंधी सूचना लैंडिंग के तुरंत बाद मिली थी, जिसके बाद सभी आवश्यक कदम उठाए गए। जांच जारी है और एयरलाइंस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रही है।

यह घटना 18 जनवरी को दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E-6650) में टिश्यू पेपर पर मिली “प्लेन में बम” वाली धमकी के बाद आई है, जिसमें विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया था। ऐसे मामलों में बढ़ोतरी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और जांच तेज कर दी गई है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और ऐसी किसी भी धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।

By admin