• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंडिगो संकट के लिए ज़िम्मेदार कौन? क्या एक कंपनी का दबदबा ख़त्म होगा

Byadmin

Dec 11, 2025


पिछले कुछ दिनों में इंडिगो एयरलाइन की हज़ारों उड़ानें रद्द होने के बाद भारत का एविएशन सेक्टर एक गहरे संकट से जूझता नज़र आ रहा है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले कुछ दिनों में इंडिगो एयरलाइन की हज़ारों उड़ानें रद्द होने के बाद भारत का एविएशन सेक्टर एक गहरे संकट से जूझता नज़र आ रहा है

भारत में 15 साल पहले हुए एक विमान हादसे में 158 लोगों की मौत हुई थी.

हादसे की जांच रिपोर्ट में कहा गया कि हादसे के लिए ज़िम्मेदार एक झपकी लेता हुआ पायलट था.

तेरह साल तक अदालत में चले एक मुक़दमे के बाद पायलटों की थकान से निपटने के लिए बनाए गए नियम लागू होने के कगार तक पहुंचे.

लेकिन फ़िलहाल एक ऐसी एयरलाइन भी है जिसे 10 फ़रवरी 2026 तक इन नियमों को न मानने की इजाज़त दे दी गई है.

पिछले कुछ दिनों में इंडिगो एयरलाइन की हज़ारों उड़ानें रद्द होने के बाद भारत का एविएशन सेक्टर जहां एक गहरे संकट से जूझता नज़र आ रहा है, वहीं भारत के सबसे बड़े ऑपरेटर इंडिगो की उड़ानों और उनमें सफ़र करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े हो गए हैं.

By admin