• Thu. Nov 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गजों का दौर ख़त्म हुआ या ‘आख़िरी सपना’ होगा सच?

Byadmin

Nov 4, 2024


न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली

इमेज स्रोत, Abhishek Chinnappa/Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली

मायूसी के दौर में अक्सर ये कहा जाता है कि ‘इस रात की सुबह नहीं होगी.’

मुंबई में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ लगातार तीसरे टेस्ट मैच में लंच के ठीक बाद मिली हार के बाद ये कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट में इस दोपहर के बाद शाम नहीं दिखती. और अगर वो शाम आती भी है तो अगले साल जनवरी से पहले भारतीय क्रिकेट में नए युग की सुबह नहीं नज़र आ रही है.

आख़िरकार, क्रिकेट में जिस भारतीय किले को अभेद्य और सबसे दुर्गम माना जाता था, उसे न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपने सबसे कामयाब बल्लेबाज़ और अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन की गैर-मौजूदगी में ही ना सिर्फ़ तोड़ा, बल्कि घरेलू ज़मीन पर लगातार 18 सिरीज़ जीतने वाले उसके ‘घमंडी आंकड़े’ को भी चकनाचूर कर दिया.

जब आप ये सोचें कि मुंबई में तो पुणे टेस्ट के हीरो मिचेल सैंटनर भी नहीं थे, तो आपको एहसास होगा कि पिछले 25 सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का ये सबसे निराशाजनक दौर है.

By admin