• Fri. Mar 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंडोनेशिया की संसद में सेना के लिए कौन सा फ़ैसला लिया गया, जिससे लोग सड़कों पर उतर आए

Byadmin

Mar 21, 2025


जाकार्ता
इमेज कैप्शन, जाकार्ता में संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदर्शनकारी के गले में लटके बैनर पर लिखा है, “मिलिटरी महिलाओं की हत्यारी है.”

इंडोनेशिया की संसद ने सरकार में मिलिटरी को और बड़ी भूमिका देने वाला एक विवादास्पद क़ानून संशोधन बिल पास किया है. इसके बाद देश में भारी आक्रोश पैदा हो गया है.

संशोधन के विरोधियों के लिए इस क़दम से इंडोनेशिया में सुहार्तो की सैन्य तानाशाही के काले दिनों की याद ताज़ा हो गई है.

यह सैन्य तानाशाही 32 सालों तक चली थी और 1998 में सुहार्तो के पद से हटने के बाद ही ख़त्म हुई.

इस नए क़ानून को राष्ट्रपति प्राबोओ सुबिअंतो का समर्थन हासिल है और यह उन सैन्य अफ़सरों को सरकार में पद लेने की इजाज़त देता है जो सशस्त्र बल से रिटायर नहीं हुए हैं या इस्तीफ़ा नहीं दिया है.

By admin