• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंडोनेशिया से ‘मक्का तक की सुरंग’, क्या है सफ़रावादी गुफ़ा की कहानी?

Byadmin

Mar 13, 2025


इंडोनेशिया की वो गुफा जो मक्का तक जाने वाली रास्ता मानी जाती है

इमेज स्रोत, BBC Indonesia/Tri Wahyuni

इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया की वो गुफा जो मक्का तक जाने का रास्ता मानी जाती है

चिलचिलाती धूप के बावजूद इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा के पामिजहान गांव में स्थित सफ़रा घाटी गुफा को देखने आए लोगों का उत्साह कम नहीं दिख रहा था.

जब बीबीसी इंडोनेशिया ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में इस जगह का दौरा किया तो हजारों लोग ‘पवित्र गुफा’ के दर्शन के लिए वहां मौजूद थे और उनमें से अधिकांश तीर्थयात्रियों का मानना ​​था कि ‘यह गुफा मक्का जाने का गुप्त मार्ग है.’

तीर्थयात्रियों में स्क्रोन बसरन नाम के एक शख़्स भी शामिल हैं, जो पामिजहान गांव में शेख़ अब्दुल मुही के मकबरे के परिसर में स्थित गुफा के बारे में जानने को उत्सुक हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखने के बाद बसरन और उनके साथी गुफा देखने यहां आए.

By admin