• Sat. Aug 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंडोनेशिया: स्कूल का खाना खाकर 365 लोग बीमार, जांच जारी

Byadmin

Aug 16, 2025


फूड प्वायज़निंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडोनेशिया के एक कस्बे में स्कूल का भोजन खाने से लगभग 365 लोग बीमार पड़ गए हैं.

यह राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के मुफ़्त भोजन कार्यक्रम में फूड प्वायज़निंग की अब तक की सबसे बड़ी घटना है.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मध्य जावा के सरागेन में भोजन के वितरण पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. फूड प्वायज़निंग की जांच के लिए नमूनों को एकत्रित किया जा रहा है.

देश में बौनेपन से निपटने के लिए राष्ट्रपति ने मुफ़्त भोजन देने का वादा किया था. इस कार्यक्रम की अनुमानित लागत 28 अरब डॉलर है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के आठ करोड़ स्कूली बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना है.

सरकार इस कार्यक्रम पर काफ़ी पैसा खर्च कर रही है और इस कारण कई मंत्रालयों के बजट में कटौती तक करनी पड़ी है.

इस साल जनवरी में इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से देशभर में एक हज़ार से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं. इसके कारण सरकार को आलोचना भी झेलनी पड़ी है.

By admin