• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

इंदौर के बाद महू में फूटा ‘दूषित पानी’ का बम: 250 घरों में फैला जहर, 30 से ज्यादा बीमार

Byadmin

Jan 24, 2026


जेएनएन, इंदौर। इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से 25 लोगों की मौत और 3300 से अधिक लोगों के बीमार होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब इंदौर जिले के महू नगर में कई लोग जलजनित बीमारियों की चपेट में आ गए हैं।

महू कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के पत्ती बाजार, श्याम विलास, लुनियापुरा और मोतीमहल मोहल्लों में अब तक पीलिया और टाइफाइड के 30 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 26 बच्चे और किशोर शामिल हैं। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 मरीजों में से नौ बच्चे हैं।

पत्ती बाजार-चंदर मार्ग से मोतीमहल तक करीब 250 घर दूषित जल से प्रभावित बताए जा रहे हैं। इनमें रहने वाले दर्जनों मरीजों का उपचार घर पर चल रहा है। इन सभी में पीलिया और टाइफाइड के लक्षण पाए गए हैं।

दरअसल, महू कैंट बोर्ड क्षेत्र में करीब 70 वर्ष पुरानी पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति हो रही है। कुछ हिस्सों में अंग्रेजों के दौर की पाइपलाइन अब भी उपयोग में है। शुक्रवार तड़के चार बजे से कैंटोनमेंट बोर्ड, पीएचइ और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित मोहल्लों में पहुंचकर स्थिति जानी।

नर्मदा जल के पांच और निजी व शासकीय बोरिंग के 20 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित घरों से भी सैंपल ले रही है। वहीं, नर्मदा जल की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इसके स्थान पर प्रशासन की ओर से 10 और कैंट बोर्ड के चार टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। कैंट बोर्ड के सीइओ विकास कुमार ने बताया कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

शासकीय बोरवेल में लीकेज मिलामहू के चंदर मार्ग क्षेत्र में जांच के दौरान शासकीय बोरवेल में लीकेज पाया गया। बो¨रग की लाइन ड्रेनेज लाइन से होकर गुजर रही थी। कैंटोनमेंट बोर्ड ने तत्काल लीकेज बंद कर लाइन को ड्रेनेज से बाहर करने का काम कराया।

By admin