• Thu. Jan 1st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

इंदौर, सबसे साफ़ शहर: ‘मेरा बच्चा पाँच महीने का था, पानी ने जान ले ली’, दूषित पानी से कई मौतें

Byadmin

Jan 1, 2026


दूषित पानी से बीमार लोगों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

इमेज स्रोत, SAMEER KHAN

इमेज कैप्शन, दूषित पानी से बीमार लोगों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

लगातार सात सालों तक देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में नर्मदा नदी की पाइपलाइन में ड्रेनेज लाइन का पानी मिल जाने से सप्लाई का पानी गंदा हो गया.

बीते सप्ताह इंदौर के इस इलाके में 11मौतें हुई हैं लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ दूषित पानी की वजह से चार लोगों की मौत हुई है.

बाक़ी लोगों की मौतें दूषित पानी से हुई है या नहीं इसका पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने एक जांच कमिटी का गठन किया है.

दूषित पानी से बीमार कई लोगों को अलग-अलग सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

लेकिन दस दिन से ज़्यादा समय हो जाने के बाद भी भागीरथपुरा के सभी इलाक़ों पीने का साफ़ पानी नहीं पहुंचा है और न ही इंदौर का नगर निगम इस बात का पता लगा पाया है कि ये गंदा पानी सप्लाई के पानी में कहां पर मिला.

By admin