• Thu. Sep 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंदौर: सरकारी अस्पताल में चूहों ने दो नवजातों को काटा, इलाज के दौरान दोनों की मौत

Byadmin

Sep 4, 2025


इंदौर का महाराजा यशवंतराव अस्पताल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है

इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC

इमेज कैप्शन, इंदौर का महाराजा यशवंतराव अस्पताल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर चूहों के काटने के बाद दो नवजातों की मौत का मामला सामने आया है.

इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में 24 अगस्त को 10 दिन की एक बच्ची (गुड़िया– सांकेतिक नाम) को उसके परिजन छोड़कर चले गए थे.

31 अगस्त को गुड़िया को सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले एनआईसीयू वॉर्ड में कथित तौर चूहों ने काट लिया और 2 सितंबर को गुड़िया की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं बुधवार दोपहर को लगभग 1 बजे एक और नवजात रोशन (सांकेतिक नाम) की भी मृत्यु हो गई है.

By admin