• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंसान क्यों करते हैं कुत्तों से इतनी मोहब्बत? क्या है इसका विज्ञान

Byadmin

Dec 5, 2025


ऐसा माना जाता है कि इंसानों ने जानवर के रूप में कुत्तों को सबसे पहले पालतू बनाया.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऐसा माना जाता है कि इंसानों ने जानवर के रूप में कुत्तों को सबसे पहले पालतू बनाया.

कभी-कभी यकीन करना थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन दुनिया के सभी कुत्तों के पूर्वज भेड़िये हैं. यानी वे बहुत पुराने समय में भेड़ियों से ही विकसित होकर बने हैं.

फिर चाहे वह दुनिया का सबसे छोटा माना जाने वाला चिहुआहुआ कुत्ता हो या फिर कोई बड़ा कुत्ता.

उनके पूर्वज अब धरती पर नहीं हैं. उनका सबसे नजदीकी रिश्ता ग्रे भेड़िये से है. वह आज भी जंगलों में रहता है और बहुत ताकतवर शिकारी माना जाता है.

लेकिन सवाल यह है कि भेड़ियों ने हमारे इतने करीब रहना कब शुरू किया? और कुत्ते के लिए दुनिया भर के लोगों के दिलों में इतनी ख़ास जगह क्यों हैं?

हम यहां तक कैसे पहुंचे?

आज के समय का ग्रे वुल्फ, पालतू कुत्तों का सबसे नज़दीकी जीवित रिश्तेदार माना जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आज के समय का ग्रे वुल्फ, पालतू कुत्तों का सबसे नज़दीकी जीवित रिश्तेदार माना जाता है.

माना जाता है कि कुत्ते, पहले ऐसे जानवर थे जिन्हें इंसानों ने पालतू बनाया.

By admin