• Sun. Sep 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इंस्पेक्टर झेंडे: चार्ल्स शोभराज को दो बार पकड़ने वाले अधिकारी, जिनके लिए राजीव गांधी ने रुकवाई अपनी गाड़ी

Byadmin

Sep 6, 2025


चार्ल्स शोभराज

बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज को गिरफ़्तार करने में महाराष्ट्र के पुलिस इंस्पेक्टर झेंडे की अहम भूमिका रही. उनकी ज़िंदगी पर आधारित एक फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है.

सीरियल किलर शोभराज को दिसंबर 2022 में 78 साल की उम्र में नेपाल के काठमांडू की जेल से रिहा किया गया था. चार्ल्स शोभराज को ‘बिकिनी किलर’ के नाम से भी जाना जाता है.

जब वह जेल से बाहर आ रहा था, तब बीबीसी मराठी ने एक ऐसे मराठी पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जिन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय अपराधी को दो बार गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था.

चार्ल्स शोभराज को पकड़ने की ये घटनाएं बेहद रोमांचक हैं और उस पुलिस अधिकारी का नाम है मधुकर झेंडे.

By admin