• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इक़रा हसन हुईं भावुक, कहा- आपके घर में बहन-बेटी नहीं है क्या?

Byadmin

Oct 17, 2025


इक़रा हसन
इमेज कैप्शन, इक़रा हसन कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इक़रा हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में इक़रा हसन भावुक होती दिख रही हैं.

इक़रा हसन ने कहा, “मेरा सवाल माननीय पूर्व सांसद से है, क्या वो अपने समर्थकों का खंडन करेंगे जिनसे वो मुझे गालियां दिलवा रहे हैं. क्या उनके घर में बहन-बेटी नहीं है.”

इक़रा हसन उस वीडियो में कहती दिख रही हैं उन्हें गालियां दी जा रही हैं. उन्हें ‘आतंकवादी’ कहा जा रहा है. उनके पिता तक को गाली दी जा रही है.



By admin