• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

इकोनॉमिक सर्वे में आरटीआई के बारे में ऐसा क्या है, जिसपर विपक्ष हुआ हमलावर

Byadmin

Jan 30, 2026


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर इकोनॉमिक सर्वे के ज़रिए आरटीआई को कमज़ोर और ख़त्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है (फ़ाइल फ़ोटो)

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को 2025-26 का आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया है.

भारत सरकार ने अनुमान लगाया है कि आने वाले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 7% से ज़्यादा दर के साथ बढ़ सकती है, जो ग्लोबल ट्रेड के लिए बढ़ती अनिश्चितता के दौर में एक आशावादी नज़रिया पेश करता है.

इसके अनुसार अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.8% से 7.2% बढ़ने का अनुमान है. ये आंकड़े बाज़ार के अंदाज़े से ज़्यादा हैं.

हालाँकि अर्थव्यवस्था से जुड़े दावों पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही आरटीआई (राइट टू इनफोर्मेशन) के मुद्दे को लेकर इकोनॉमिक सर्वे में जो कहा गया है, उस पर भी सियासी घमासान मचने की आशंका है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin