• Wed. Feb 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इब्राहिम जादरान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा किसी बल्लेबाज ने नहीं किया – ibrahim zadran created world record smashed highest individual score in history of champions trophy

Byadmin

Feb 26, 2025


लाहौर: अफगानिस्तान के युवा ओपनर इब्राहिम जादरान की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने अंग्रेजों की जमकर धुनाई की और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। जादरान ने 146 गेंदों का सामना कर 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके साथ ही इब्राहिम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। आज से पहले किसी भी बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 177 रन की पारी नहीं खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था, जिन्होंने इसी सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की इनिंग्स खेली थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े इंडिविजुअल स्कोर

177 इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
165 बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025
145*नाथन एस्टल बनाम यूएसए द ओवल 2004
145 एंडी फ्लावर बनाम इंड कोलंबो आरपीएस 2002
141*सौरव गांगुली बनाम एसए नैरोबी 2000
141 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया ढाका 1998
141 ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड सेंचुरियन 2009

इब्राहिम जादरान ने अपनी पारी में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

जादरान ने 177 रन की अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। जादरान ने इसके अलावा दो और रिकॉर्ड बनाए। वह अफगानिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह जादरान के करियर का छठा वनडे शतक था।

By admin