• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इमरान ख़ान की मेडिकल रिपोर्ट: वर्टिगो और टिनिटस क्या होता है?

Byadmin

Sep 10, 2025


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

रावलपिंडी में अडयाला जेल के अधिकारियों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सेहत के बारे में विस्तृत रिपोर्ट अदालत को सौंपी है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ख़ान ने अलग-अलग समय पर कंधे में दर्द, कान और दांत में इन्फ़ेक्शन के अलावा ‘वर्टिगो’ यानी चक्कर आने की शिकायत की है. रिपोर्ट के अनुसार इन बीमारियों का सही समय पर इलाज किया गया.

जेल अधिकारियों की इस रिपोर्ट पर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इमरान ख़ान का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है जबकि कुछ लोगों ने इसे मामूली बीमारी बताया.

अडयाला जेल के अधिकारियों ने इमरान ख़ान के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत रिपोर्ट आतंकवाद निरोधक अदालत को सौंपी. इस रिपोर्ट में अगस्त 2023 में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद से उनके मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट्स और उन्हें निजी डॉक्टर उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई है.

By admin