• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इरफ़ान हबीब बोले- अकबर के बिना महाराणा प्रताप की बात कैसे की जा सकती है?

Byadmin

Mar 7, 2025


इरफ़ान हबीब
इमेज कैप्शन, मशहूर इतिहासकार इरफ़ान हबीब

अलीगढ़. आज देखने में एक भीड़-भाड़ वाला शहर, जिसने पिछले डेढ़ सौ सालों से न सिर्फ़ भारत बल्कि दुनिया में अपनी तालीम का परचम फहराया.

मोहमेडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज,जिसे बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम मिला आज भी इस शहर के मिज़ाज का हिस्सा है.

इसके ख़ूबसूरत कैंपस से महज़ दस मिनट की दूरी पर है शहर का एक पुराना इलाक़ा, बदरबाग़.

इलाक़े की सड़कें अब ख़ासी तंग दिखती हैं क्योंकि ज़्यादातर पुराने, बड़े बंगलों की ज़मीन बिक चुकी है, उनकी प्लॉटिंग हो गई है, जिन पर तीन-चार मंज़िला फ़्लैट्स खड़े हो चुके हैं.

By admin