• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इराक़ से चीन जा रहे जहाज़ से ‘ग़ायब’ हुआ भारतीय कैडेट, परिजनों को है इंतज़ार

Byadmin

Oct 12, 2025


करणदीप सिंह राणा

इमेज स्रोत, KARANDEEP’S FAMILY

इमेज कैप्शन, करणदीप सिंह राणा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की एक तंग गली में पसरा सन्नाटा अब एक परिवार की बेचैनी की कहानी कहता है.

पिछले बीस दिनों से नरेंद्र सिंह राणा का घर चिंता, उम्मीद और सवालों के बीच झूल रहा है. उनके 22 वर्षीय बेटे करणदीप सिंह राणा, जो मर्चेंट नेवी में कैडेट के तौर पर काम कर रहे थे, अचानक समुद्र के बीच एक जहाज़ से लापता हो गए.

18 सितंबर को करणदीप देहरादून से निकले थे. उन्होंने इराक़ से चीन के लिए कच्चा तेल ले जाने वाले तेलवाहक जहाज़ ‘एमटी फ्रंट प्रिंसेज़’ पर सवार होकर यात्रा शुरू की थी.

यह जहाज़ मार्शल आइलैंड्स के झंडे के तहत चलाया जाता है और इसे सिंगापुर की निजी कंपनी एग्ज़ीक्यूटिव शिप मैनेजमेंट (ईएसएम) संचालित करती है, जो जहाज़ के क्रू की भर्ती और प्रबंधन का काम करती है.



By admin