• Sun. Mar 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज राम मनोहर मिश्रा की टिप्पणी सुर्ख़ियों में, जानिए कौन हैं वो

Byadmin

Mar 22, 2025


जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा

इमेज स्रोत, www.allahabadhighcourt.in

इमेज कैप्शन, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा का दिया एक फ़ैसला बीते दिनों सुर्खियों में रहा है

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा अपनी एक हालिया टिप्पणी से सुर्ख़ियों में हैं.

एक फ़ैसले में उन्होंने कहा है कि ‘स्तनों को छूना’ और ‘पायजामी की डोरी तोड़ना’ बलात्कार या बलात्कार की कोशिश के दायरे में नहीं आता.

ये टिप्पणी यूपी के कासगंज ज़िले के पॉक्सो के एक केस की सुनवाई के दौरान दी गई, जिस पर कई महिला नेताओं और वकीलों ने आपत्ति जताई है.

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से दख़ल देने की मांग की है. वहीं शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सीजेआई को ख़त लिखकर हाई कोर्ट के जज की बर्ख़ास्तगी की मांग की है.

By admin