• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइली पीएम नेतन्याहू ने लेबनान में पेजर धमाके को लेकर क्या कहा?

Byadmin

Nov 11, 2024


लेबनान में इसराइली हमले में मारे गए सात बच्चे (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लेबनान में इसराइली हमले में मारे गए सात बच्चे (सांकेतिक तस्वीर)

रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के उत्तरी हिस्से बायब्लोस के पास अलमत
में किए गए इसराइली हमले में सात बच्चों सहित कम से कम 23 लोग मारे गए हैं.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसराइली हमले को लेकर मृत लोगों के संख्या की
जानकारी दी है.

उत्तरी लेबनान और ग़ज़ा क्षेत्र के बचावकर्मियों और अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में हुए ताज़ा इसराइली हमलों में अभी तक मरने वालों की संख्या दर्ज़नों
में हो सकती है.

ग़ज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि दो घरों पर किए गए इसराइली हमले
में कम से कम 30 लोगों की जान गई है.

एजेंसी के मुताबिक़, “रविवार को सुबह पहला हमला जबालिया में एक घर पर हुआ,
जिसमें 13 बच्चों सहित “कम से
कम 25″ लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए.”

इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ़) का इन हमलों पर कहना है कि लेबनान में जिस जगह
को निशाना बनाया गया, वह हिज़्बुल्लाह की थी. वहां पर हथियार जमा थे और
हिज़्बुल्लाह के लड़ाके वहीं से काम कर रहे थे.

आईडीएफ़ के मुताबिक़, “आम लोगों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने
के लिए कई कदम उठाए गए, जिसमें हवाई निगरानी और सटीक ख़ुफ़िया जानकारी का इस्तेमाल
शामिल है.”

आईडीएफ ने कहा हमने, “जबालिया में एक जगह पर हमला किया, जहां आतंकवादी सक्रिय थे. हमले में आम लोगों को होने वाले नुकसान को कम
करने के लिए कदम उठाए गए थे.”

इसराइली हमले पर लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बचावकर्मी अलमत में
हमले के बाद भी मलबे की तलाश कर रहे थे.

पिछले कुछ समय में इसराइल ने ईरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह
के ख़िलाफ़ अपने अभियान को तेज़ कर दिया है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि शनिवार को हुए
इसराइली हमलों में 53 लोग मारे गए, जिनमें दक्षिण में 28 और बालबेक में 17 लोगों की मौत शामिल हैं.

By admin