इमेज स्रोत, Alex Wong/Getty
इसराइली बंधकों की रिहाई पर हमास की सहमति के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश शांति के लिए ‘ट्रंप की योजना’ पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा.
इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में नेतन्याहू ने कहा, “हमास की प्रतिक्रिया के बाद इसराइल सभी बंधकों की तत्काल रिहाई के लिए ट्रंप की योजना के पहले चरण को तुरंत लागू करने की तैयारी कर रहा है.”
उन्होंने कहा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम के साथ जंग ख़त्म करने के लिए पूरा सहयोग करेंगे.”
इससे पहले हमास ने एक बयान जारी कर इसराइल के बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई पर सहमति जताई.
हालांकि, हमास ने यह भी कहा कि वह ग़ज़ा में शांति के लिए बनाई गई अमेरिकी योजना के कई प्रमुख बिंदुओं पर बातचीत चाहता है.
इस योजना पर अमेरिका और इसराइल के बीच पहले ही सहमति बन चुकी है.
संबंधित कहानियां: