• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइली सेना ने कहा- बद्दू बंधक का शव ग़ज़ा में मिला

Byadmin

Jan 9, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता कर रही है (फ़ाइल फ़ोटो)

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ पर छह
लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर संवेदना व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया पोस्ट के
मुताबिक़ पीएम मोदी ने कहा, “आंध्र प्रदेश के
तिरुपति में हुई भगदड़ से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है,
मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक
हो जाएं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता कर रही है.”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी
इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया,
“तिरुपति में हुए भगदड़ बहुत दुखद है. जिन लोगों
की इस घटना में मौत हुई है उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है.”

उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं
कि वे इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद करें.”

बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला
हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट
हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना
हुई.

तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के चेयरमैन बीआर
नायडू के मुताबिक़, इस घटना में छह
लोगों की मौत हुई है.

10 जनवरी से शुरू हो
रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए देशभर से
सैकड़ों श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे हुए हैं.

By admin