• Tue. Apr 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइली सेना ने बदला बयान, इमरजेंसी सेवा के 15 लोगों को ग़लती से मारने की बात स्वीकार की

Byadmin

Apr 6, 2025


एम्बुलेंस

इमेज स्रोत, Video Grab

इमेज कैप्शन, एक मृतक के मोबाइल फ़ोन में मौजूद वीडियो से पता चला कि घटना के वक़्त एंबुलेंस की लाइट जल रही थी.

इसराइल की सेना ने स्वीकार किया है कि 23 मार्च को दक्षिणी ग़ज़ा में आपातकालीन सेवा के 15 कर्मचारियों के मारे जाने में उनके सैनिकों से ग़लती हुई है.

इस घटना में फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) के एंबुलेंस के काफिले, संयुक्त राष्ट्र की एक कार और ग़ज़ा के सिविल डिफ़ेंस के एक दमकल ट्रक पर रफा के क़रीब गोलीबारी की गई.

इसराइल ने पहले ये दावा किया था कि यह काफिला हेडलाइट या फ्लैश लाइट के बिना अंधेरे में “संदिग्ध रूप से” आगे बढ़ा, इसलिए इसराइली सैनिकों ने गोलीबारी की.

कहा गया था कि इन वाहनों की आवाजाही के पहले सेना को जानकारी नहीं दी गई थी या इसके लिए सेना के साथ सहमति नहीं हुई थी.

By admin