• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइली हमले में मारे गए अल जज़ीरा के पत्रकारों के जनाजे में उमड़ी भीड़, ब्रिटेन और ईरान ने इसराइल की आलोचना की

Byadmin

Aug 11, 2025


अल-शरीफ़ की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP/AFPTV/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, मौत से कुछ दिन पहले एक अगस्त को एक लाइव टेलीकास्ट से ली गई अनस अल-शरीफ़ की तस्वीर

इसराइल के हमलों में मारे गए अल जज़ीरा के पांच पत्रकारों के जनाज़े में ग़ज़ा की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी. ये इस बात का सबूत था कि वे इस इलाक़े में कितने जाने-पहचाने पत्रकार थे .

ग़ज़ा शहर के अल-शिफ़ा अस्पताल के पास स्थित एक टेंट पर इसराइल के निशाना साधकर किए गए हमले में अल जज़ीरा के इन पांच पत्रकारों की मौत हो गई. इसराइल के इस हमले की कई देश आलोचना कर रहे हैं तो वहीं इसराइल ने इन हमलों को जायज़ ठहराते हुए इन पत्रकारों पर इसराइल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है.

मारे गए पत्रकारों में अनस अल-शरीफ़ भी शामिल थे, जिन्हें ग़ज़ा पट्टी से रिपोर्टिंग करने वाले सबसे प्रमुख संवाददाताओं में गिना जाता था.

अल जज़ीरा का कहना है कि रविवार देर शाम हुए इसराइली हमले में उसके पांच मीडियाकर्मी, अनस अल-शरीफ़, मोहम्मद कुराइका, इब्राहिम ज़हीर, मोहम्मद नौफ़ाल और मोएमेन अलीवा की मौत हो गई.

By admin