• Sun. Oct 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइली हमलों के बीच मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ने का ख़तरा कितना बड़ा है?

Byadmin

Oct 6, 2024


ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई में ध्वस्त एक इमारत के पास गुजरते फ़लस्तीनी शरणार्थी बच्चे

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई में ध्वस्त एक इमारत के पास गुजरते फ़लस्तीनी शरणार्थी बच्चे

ग़ज़ा में युद्ध जारी है. इसराइल का लेबनान के दक्षिण में ज़मीनी आक्रमण भी चल रहा है और ईरान ने इसराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागी हैं. वहीं दूसरी ओर इसराइल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर बमबारी भी की.

मध्य पूर्व में लगातार बढ़ते तनाव की वजह से दुनिया भर के राजनेताओं और विश्लेषकों ने इस क्षेत्र में युद्ध छिड़ जाने की आशंका जताई है.

हमने मध्य पूर्व के अलग-अलग क्षेत्रों को कवर करने वाले बीबीसी संवाददाताओं से जानने की कोशिश की है कि इस माहौल में युद्ध होने का ख़तरा कितना बड़ा है और क्या यह युद्ध विश्वव्यापी संघर्ष का रूप ले सकता है.

बीबीसी हिंदी का व्हाट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवल अल-मगफ़ी, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खोजी संवाददाता

ईरान का इसराइल पर हमला

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इसराइल पर ईरान के हमले के बाद का हाल

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइल के हमले में अब तक 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. केवल एक हफ्ते में लेबनान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए. जान-माल का यह नुकसान दहला देने वाला है.

By admin