• Mon. Oct 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल और हमास की जंग- घायल, अनाथ और गहरा सदमा: सात अक्टूबर के बाद बदली लोगों की ज़िंदगी

Byadmin

Oct 7, 2024


इसराइल-हमास जंग
इमेज कैप्शन, बाएं से दाएं: अब्दुल्ला, बाट्शेवा, अब्दुलरहमान और क्रिस्टीना

बाट्शेवा को यह नहीं पता कि उनके पति ज़िंदा हैं या उनकी मौत हो गई, अब्दुल्ला किशोरावस्था में अनाथ हो गए, क्रिस्टीना और अब्दुलरहमान को उम्मीद है कि वो फिर से चल पाएंगे.

बीबीसी को इसराइल, ग़ज़ा, लेबनान और वेस्ट बैंक में रह रहे इन लोगों ने बताया कि पिछले साल सात अक्टूबर को हुए हमले के बाद उनकी ज़िंदगी कैसे बदल गई.

एक साल हो गया जब हमास ने इसराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था.

इसराइल ने इसके जवाब में ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर हवाई और ज़मीनी हमले किए. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसमें 41,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

By admin