• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल और हमास के बीच क़तर क्यों नहीं करा पाया शांति समझौता?

Byadmin

Nov 15, 2024


क़तर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में जंग ख़त्म करने को लेकर क़तर ने शुरू से ही मध्यस्थता करने की कोशिश करता रहा है. जॉर्डन में एक बैठक में क़तर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद. (फ़ाइल फ़ोटो)

इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते में मध्यस्थतता करने से अलग हटने का कारण बताते हुए क़तर की सरकार ने कहा है कि दोनों ही पक्ष समझौते को लेकर ‘अनिच्छुक’ थे.

लेकिन इसके साथ ही क़तर पर हमास के कार्यालय को बंद करने का कथित रूप से अमेरिका का दबाव भी बढ़ रहा है.

इस छोटे लेकिन सम्पन्न देश ने मध्य पूर्व में खुद को एक शांति दूत की भूमिका में ढाला है लेकिन इसराइल और हमास के बीच जारी मौजूदा संघर्ष में युद्ध विराम का समझौता कराने में उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

यह जानना दिलचस्प है कि कब और किस तरह क़तर मध्य पूर्व में मुख्य शांति दूत की भूमिका में आया और उसने यह भूमिका क्यों अपनाई.

By admin