• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता से क़तर के पीछे हटने की ख़बर, अमेरिका है वजह?

Byadmin

Nov 9, 2024


जो बाइडन की रिपब्लिकन पार्टी अगले साल विपक्ष की भूमिका निभाएगी

इमेज स्रोत, SAUL LOEB/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, जो बाइडन की रिपब्लिकन पार्टी अगले साल विपक्ष की भूमिका निभाएगी

  • Author, जोइ इनवुड
  • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, यरूशलम से

युद्धविराम को लेकर इसराइल और हमास के प्रतिनिधियों के बीच क़तर के दोहा में चल रही बातचीत से क़तर कथित तौर पर पीछे हट गया है. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है.

युद्ध की शुरूआत के बाद से दोनों पक्षों के प्रतिनिधि अमेरिका, क़तर और मिस्र की मध्यस्थता में समझौते के लिए बातचीत कर रहे थे. लेकिन अब तक दोनों किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सके हैं.

क़तर ने आरोप लगाया है कि दोनों पक्ष भरोसे के साथ बात करने और समझौते तक पहुंचने के लिए तैयार नहीं है. उसने कहा है कि वो अब और मध्यस्थता की कोशिश नहीं कर सकता.

बताया जा रहा है कि क़तर ने हमास से कहा है कि दोहा में मौजूद उनके राजनीतिक कार्यालय को “अब कोई उद्देश्य नहीं रहा”.

By admin